PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान पर निकले हुए हैं और आज मुजफ्फरपुर में वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उनके संबोधन के बीच में शोर-शराबा शुरू हो गया शोर मचाने वाले लोगों की तरफ मीडिया ने ध्यान देना शुरू किया तो नीतीश मीडिया पर ही भड़क गए.
नीतीश कुमार ने मीडिया वालों को दो टूक कह दिया कि अगर इधर-उधर करना है तो कार्यक्रम से बाहर निकल जाइए. जब मीडिया वालों का कैमरा मंच से दूसरी तरफ घूमने लगा तो नीतीश कुमार भड़क गये. उन्होंने कहा कि ये मीडिया वाले किधर जा रहे हैं. उन्होंने सीधे पूछ लिया कि क्या आप लोगों को समाज सुधार अभियान से नफरत है, अगर नफरत है तो चले जाइये यहां से.
दरअसल, नीतीश कुमार शराबबंदी के बारे में बता रहे थे तभी वहां कुछ हंगामा हो गया और मीडिया का ध्यान हंगामे की तरफ चला गया. उन्होंने हंगामा करने वालों से कहा कि यहां जो कार्यक्रम चल रहा है उस पर ध्यान दीजिये, आप लोग पुरुष हैं, महिलाएं क्या कह रही हैं उनको सुनिए. महिलाओं में जागृति आ रही है. आप भी जागृत हो जाइये. को बात हम कह रहे हैं उस पर ध्यान दीजिये. कोई समस्या है तो आ कर हमसे मिलिए. लेकिन अभी जो कह रहे हैं वह सुनिए ध्यान से. यह महिला पुरुष दोनों के लिए काम हो रहा है.
नीतीश कुमार का अंदाज देखकर वहां मौजूद बाकी के लोग भी दंग रह गए. बता दें कि नीतीश कुमार कई बार मंच पर इस तरह गुस्सा दिखा चुके हैं. विधानसभा चुनाव के समय भी जब सभा में मुख्यमंत्री का विरोध होता था तो वह भरी सभा में उत्तेजित हो जाते थे और डांटना शुरू कर देते थे.