PATNA : बिहार में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से सरकार बनाने का रही है. आज शाम साढ़े 4 बजे सीएम नीतीश मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. सीएम के साथ 15 अन्य विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जिनकी पूरी लिस्ट इस खबर में नीचे दी हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 15 विधायकों को राज्यपाल फागू चौहान द्वारा आज शाम साढ़े चार बजे शपथ दिलाएंगे. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में बीजेपी से 7, जेडीयू से 6, हम से एक और वीआईपी कोटे से एक मंत्री शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों की और से मिली जानकारी के मुताबिक एनडीए की नई सरकार का स्वरूप फिलहाल काफी छोटा होगा. सीएम और डिप्टी सिम समेत 14 मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद निकट भविष्य में मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. इस सरकार में अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने वाले हैं. इसके अलावा मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीवेश मिश्रा रामसूरत राय और रामप्रीत पासवन मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
जनता दल यूनाइटेड कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवाल लाल चौधरी और शिला मंडल मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. इनके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन हम कोटे से और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी वीआईपी के कोटे से मंत्री बनने जा रहे हैं.