PATNA : नए साल में बिना वक्त जाया किए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं की समीक्षा करने में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सात निश्चय पार्ट-2 की योजना की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में नीतीश कुमार आज रोड कनेक्टिविटी को लेकर अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री के साथ ही साथ इस बैठक में डिप्टी सीएम रेणु देवी, मंत्री मंगल पांडे, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमा,र मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकारियों से इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर राज्य के अंदर लोगों को रोड कनेक्टिविटी कैसे बेहतर तरीके से मुहैया कराई जाए.
मुख्यमंत्री के सामने विभाग की तरफ से तैयार प्रेजेंटेशन भी दिया गया है. शहरी क्षेत्र में आवश्यकतानुसार बाईपास और फ्लाईओवर के निर्माण समेत ग्रामीण इलाकों में संपर्कता समेत अन्य मसलों पर मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे हैं और समीक्षा बैठक के के दौरान कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है.