CM नीतीश के कार्यक्रम से मुंगेर से लौट रहे जवानों की बस खगड़िया में पलटी, 17 जवान घायल

CM नीतीश के कार्यक्रम से मुंगेर से लौट रहे जवानों की बस खगड़िया में पलटी, 17 जवान घायल

KHAGARIA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से मुंगेर के तारापुर से लौट रहे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के बस पलटने से 17 जवान घायल हो गए. सभी जवान बुधवार को तारापुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लगाए गए थे. उनका इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में किया गया. जवानों में 2 की हालत गंभीर है. उनका नाम कुंदन कुमार और लाल बहादुर है. 


वहीं, अन्य घायलों को इलाज कर दरभंगा भेज दिया गया. बुधवार देर रात वह दरभंगा लौट रहे थे. तभी NH-31 पर खगड़िया के पसराहा में बगुलवा ढाला के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जवानों ने बताया कि सभी जवान दरभंगा 13 बटालियन से हैं. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में तैनात थे.'


घटना में घायल जवान प्रमोद कुमार, अनिल, संजय कुमार, विजय चौरसिया, प्लुलेंद्र ने बताया, 'रात काफी होने की वजह से बस में मौजूद ज्यादातर जवान सो रहे थे. जिस समय बस पलटी, उस समय किसी को कुछ समझ नहीं आया. कई जवान गहरी नींद में थे. घटना के बाद जब चिल्लाने लगे तो आंखें खुलीं. इसके बाद अफरातफरी मच गई.'