सीएम हेमंत की कुर्सी को लेकर संशय खत्म करने राजभवन पहुंचा था UPA का प्रतिनिधिमंडल, कहा.. अगले दो दिनों में हो जाएगा फैसला

सीएम हेमंत की कुर्सी को लेकर संशय खत्म करने राजभवन पहुंचा था UPA का प्रतिनिधिमंडल, कहा.. अगले दो दिनों में हो जाएगा फैसला

JHARKHAND : ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर राजभवन की चुप्पी के बीच गुरूवार को यूपीए के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विधायकों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा। 10 सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल में जेएमएम सांसद विजय हांसदा, महुआ मांजी, कांग्रेस सांसद धीरज साहू, गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, जेएमएम नेता सुप्रियों भट्टाचार्या, जेएमएम नेता विनोद पांडे मौजूद थे।


राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें चुनाव आयोग से भेजा गया पत्र प्राप्त हो गया है। उन्होने कहा कि कुछ बातें हैं जिसमें असमंजस की स्थिति है, इसको लेकर वो कानूनविदों की राय ले रहे हैं, एक दो दिनों में पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया जाएगा। बंधु तिर्की ने कहा कि हमने उन्हें कहा कि सीएम को लेकर राज्य में असमंजस की स्थिति है इसको स्पष्ट किया जाए। राजभवन ने स्पष्ट किया है कि सारी चीजें जल्द स्पष्ट करेंगे और राजभवन पत्र जारी कर इसकी सूचना देगा। बंधु तिर्की ने कहा कि आगे की रणनीति को लेकर यूपीए के नेताओं के साथ इसपर चर्चा होगी।


वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर लगाए जा रहे कयासों को नकारते हुए जेएमएम नेता सुप्रियों भट्टाचार्य और विनोद पांडे ने कहा कि कोई इस्तीफा नहीं देंगे मुख्यमंत्री। हमने राज्यपाल को कहा कि राज्य में हार्स ट्रेडिंग का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है। कई खबरें राजभवन के सूत्रों के आधार पर मीडिया में चलाई जा रही हैं, इससे राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बन गया है।