सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मामले में बिहार सरकार से रिपोर्ट तलब, पटना हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मामले में बिहार सरकार से रिपोर्ट तलब, पटना हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

PATNA : पटना हाई कोर्ट ने गया शहर के सिवरेज  ट्रीटमेंट प्लांट के मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को अगली सुनवाई में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई की.


इस जनहित याचिका मामले में कोर्ट को बताया गया कि गया शहर का सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सही तौर से काम नहीं कर रहा है, इस वजह से जल निकासी की समस्या काफी गंभीर हो गई है.


कोर्ट को बताया गया कि नए सरकार के गठन के बाद इस विभाग का दायित्व नए मंत्री ने लिया है, जिनके समक्ष इस मामले की फाइल पेश की जानी है.इसके साथ ही अदालत ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तिथि आगामी 26 नवंबर को निर्धारित किया है.