1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Mar 2023 08:25:48 AM IST
- फ़ोटो
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि बहुत ही खास माना जाती है.आज यानी 29 मार्च 2023 को दुर्गा अष्टमी है. इस दिन कन्या पूजन करने की भी परंपरा है. नवरात्रि अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी के स्वरूप की पूजा होती है.
इस साल अष्टमी आज बुधवार को है. हिंदू पंचांग के मुताबिक अष्टमी तिथि की शुरुआत 28 मार्च, बुधवार कल शाम 07 बजकर 02 मिनट पर हो चुकी है और इसका समापन 29 मार्च आज रात 09 बजकर 07 मिनट पर होगा. और इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 42 मिनट से 05 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. महाअष्टमी का अमृत मुहूर्त सुबह 09 बजकर 02 मिनट से सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. वही आज भद्रा काल सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 01 मिनट तक होगा. बतादें इसके बाद पूरे दिन कभी भी कन्या पूजन किया जा सकता है.
बता दें इस बार महा अष्टमी पर बहुत ही अच्छा और शुभ योग बन रहा है. ऐसा मना जाता है कि नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन और मां दुर्गा की पूजा से कष्टों से छुटकारा और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है.