चुपचाप-लालटेन छाप : पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने दिया नया नारा

चुपचाप-लालटेन छाप : पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने दिया नया नारा

PATNA : बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले तेजस्वी यादव ने नया नारा दिया है. जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा चुपचाप छाप. अपने समर्थकों को तेजस्वी यादव ने कहा कि चुप रहना और वोटिंग के दिन जाकर लालटेन छाप पर ईवीएम का बटना दवा देना है.




हसनपुर में बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव आज अपने भाई तेजप्रताप यादव के चुनाव क्षेत्र हसनपुर में जनसभा करने पहुंचे. उन्होंने वहीं नया नारा दिया. अपने समर्थकों को उन्होंने कहा चुपचाप लालटेन छाप. इस बात को गांठ बांध लो और चुपचाप लालटेन पर बटन दबा दो. तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी समर्थक शांत रहें और वोटिंग के दिन अपनी ताकत दिखायें.


बौखला गये हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने कहा कि अपनी हार देख कर नीतीश कुमार बौखला गये हैं. इसलिए अब अनाप शनाप बोलने लगे हैं. नीतीश कुमार अपनी हर सभा में मुझे और मेरे परिवार को कोस रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. तेजस्वी ने दस लाख नौकरी देने का वादा यहां भी दोहराया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो समाज के हर वर्ग को रोजगार दिया जायेगा.


बड़े भाई के लिए मांगा वोट
तेजस्वी ने कहा कि हम तो तेज प्रताप यादव के छोटे भाई है. वो हमें आर्शीवाद देते हैं और आप उन्हें अपना आर्शीवाद दीजिये. तेजस्वी ने हसनपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का वादा भी किया. तेजस्वी ने पूछा आप लोग चाहते हैं कि नहीं यहां आईपीएल हो, अंतर्राष्ट्रीय मैच हो. पब्लिक ने कहा कि हां तो वो बोले बस लालटेन पर बटन दबा देना। उन्होंने कहा तेजप्रताप आपके सामने हैं, जो हैं आपके सामने हैं, सीधे, साफ दिल के हैं.