चुनाव से पहले पूर्व मुखिया का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से भूना, सीने में उतार दी कई गोलियां

चुनाव से पहले पूर्व मुखिया का मर्डर, अपराधियों ने गोलियों से भूना, सीने में उतार दी कई गोलियां

BEGUSARAI:-

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है जहां अपराधियों ने एक बार फिर हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की यह घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के देवपुरा चौक के पास हुई। मृतक की पहचान विष्णुपुर निवासी पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार के रूप में हुई। पंचायत चुनाव से पहले हत्या की इस वारदात से इलाके के लोग भी सकते में हैं। 

 

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार देवपुरा चौक पर खड़े थे तभी इसी दौरान अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग खड़े हुए। 


पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार की पत्नी प्रभादेवी बिशनपुर पंचायत की मुखिया है। वही इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों की माने तो आपसी रंजिश के कारण पूर्व मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गौरतलब है कि गणेश पोद्दार 2010 से  2016 तक  बिशनपुर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं ।


वर्तमान में  बिशनपुर पंचायत की मुखिया मृतक गणेश पौदार की पत्नी प्रभा देवी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन जिस तरीके से अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी और जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोग भी सकते में हैं। 


आपकों बताते चले कि पिछले साल एक फरवरी 2020 को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य की बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी थी और आज सरस्वती पूजा के दिन अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोलियों से भुन डाला। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गई है।