चुनाव प्रचार के दौरान तेज भूख लगी तो मंच पर ही सत्तू पीने लगे तेजस्वी, कहा- इससे अच्छा कोई भोजन नहीं

चुनाव प्रचार के दौरान तेज भूख लगी तो मंच पर ही सत्तू पीने लगे तेजस्वी, कहा- इससे अच्छा कोई भोजन नहीं

ARWAL: विधान परिषद चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अरवल में एक जनसभा को संबोधित किया। अरवल के कुर्था हाई स्कूल के खेल मैदान में बने मंच पर जैसे ही राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंचे सबसे पहले उन्होंने 4 गिलास सत्तू पिया फिर लोगों को मंच से संबोधित करने लगे। 


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार सुबह से चुनावी सभा कर रहा हूं इसलिए मुझे काफी तेज भूख लग गई तो हम लोग देहाती आदमी हैं सत्तू से अच्छा कोई भोजन नहीं होता है। सत्तू का आनंद लेने के लिए हमने यहां आने से पहले ही फोन करके सत्तू बनाकर रखने को कहा था। 


तेजस्वी यादव कुर्था हाई स्कूल के मैदान में राजद के एमएलसी प्रत्याशी कुमार नागेन्द्र उर्फ रिंकू यादव के पक्ष में पंचायत प्रतिनिधियों से वोट करने की अपील की। इस मौके पर कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा, अरवल के विधायक महानंद सिंह, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव, घोषी के विधायक रामबली सिंह यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।