चुनाव प्रचार करने कुशेश्वरस्थान पहुंचे चिराग पासवान, लोजपा (रामविलास) के कैंडिडेट के लिए मांगा वोट, नीतीश पर भी बोला हमला

चुनाव प्रचार करने कुशेश्वरस्थान पहुंचे चिराग पासवान, लोजपा (रामविलास) के कैंडिडेट के लिए मांगा वोट, नीतीश पर भी बोला हमला

PATNA : बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उम्मीदवारों के नामांकन के बाद सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. एनडीए, लोजपा (रामविलास), राजद और कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लगातार कैंप कर रहे हैं. सोमवार को एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव प्रचार करने दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पहुंचे और उन्होंने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगा.



सोमवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के सती स्थान पड़री, बिरौल प्रखंड और लोहनी गांव का दौरा किया. इस दौरान चिराग ने सती मैया के मंदिर में भगवान हनुमान, शिव और राजा सैलेश की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया. और उन्होंने अपने उम्मीदवार की जीत की कामना की. 



चिराग ने लोहनी गांव में सरपंच सदानंद पासवान के आवास पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा है. चिराग ने कहा कि वह इस वक्त मुसीबत में हैं और इस मुश्किल घड़ी में उन्हें जनता के साथ की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें खत्म करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी.



इससे पहले चिराग पासवान ने मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार किया. तारापुर में चुनाव प्रचार के दौरान टेटिया बम्बर प्रखंड के नोनाजी पंचायत के ठाड़ा कोलायस गांव में चिराग ने गंगा मुर्मुर की पत्नी रूपो मुर्मुर के घर सत्तू, प्याज, हरी मिर्च और आचार खाया. इस दौरान लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. चिराग का दावा है कि उपचुनाव की दोनों सीटों पर इनकी पार्टी के उम्मीदवार ही मैदान मारेंगे.