SAMASTIPUR: मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना समस्तीपुर में सामने आयी है। जहां एक 9 साल के मासूम को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा गया और उसके बाद चिलचिलाती धूप में हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया गया। पिटाई करने वालों में किराना दुकानदार और उसका बेटा भी शामिल है।
इस दौरान बच्चा रोता रहा बिलखता रहा लेकिन किराना दुकानदार की कान तक जूं नहीं रेंगी। अपने बेटे के साथ मिलकर मासूम की जमकर पिटाई कर दी। तभी किसी ने बच्चे की पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडियो पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि फस्ट बिहार नहीं करता।
बच्चे की पिटाई का यह वीडियो समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के दाथ गांव की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 9 साल का बच्चा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का छात्र हैं जो अपने क्लास में पढ़ाई कर रहा था। तभी अचानक किराना व्यवसायी प्रभात मिश्रा स्कूल पहुंचा और बच्चे को घसीटकर अपने साथ ले गया। उसके दुकान में किसी ने चोरी कर लिया था जिसका शक 9 साल के बच्चे पर कर रहा था।
स्कूल से बच्चे को पीटते हुए उसे अपनी दुकान के पास लाया जहां बच्चे से चोरी के संबंध में पूछताछ की। बच्चे ने चोरी की घटना से इनकार कर दिया। लेकिन दुकान इस बात को मानने को तैयार नहीं था। दुकान के पास बिजली के खंभे में बच्चे के दोनों हाथ पैर को बांध दिया और लाठी डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। इस दौरान उसका बेटा भी मासूम को पीटने लगा। इतनी पिटाई के बावजूद बच्चे ने भी मन नहीं भरा तब चिलचिलाती धूप में हाथ पैर बांधकर उसे छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना हसनपुर थाने को दी जिसके बाद चौकीदार मो. शकील घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। जब इसकी जानकारी आरोपी को लगी तो उसने बच्चे को छोड़ दिया। लेकिन मासूम की पिटाई करने वालों पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना के संबंध में हसनपुर के थानाध्यक्ष और रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर ने बताया कि मामले की शिकायत अब तक नहीं की गयी है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।