चोरी के आरोप में दो लड़कों की लात-जूता और घूसों से जमकर पिटाई, भीड़ से रहम की भीख मांगते रहे युवक

चोरी के आरोप में दो लड़कों की लात-जूता और घूसों से जमकर पिटाई, भीड़ से रहम की भीख मांगते रहे युवक

BHAGALPUR : भागलपुर में भीड़ का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर धुनाई कर दी। दोनों युवक रहम की गुहार लगाते रहे लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी। लात-जूते और घूसों से भीड़ उन्हें पीटती रही।


मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव के मवेशी हाट का है जहां इन दोनों युवकों पर आरोप लगा कि दोनों ने बकरी चुरायी है तो फिर भीड़ ने आव देखा ना ताव दोनों युवकों को पकड़ लिया और दनादन धुनाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं लोगों ने युवकों को रस्सी से बांध दिया और पूरे बाजार में घुमाते रहे।


लोगों की भीड़ जब युवकों को पीट रही थी तो पुलिस वहां से नदारद थी। अब सवाल यह उठता है कि भीड़ को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया है। और अगर भीड़ ने ये करतूत की भी तो कानून की रखवाली पुलिस कहा थी। फिलहाल पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और तो और युवकों की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है।