1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Tue, 22 Aug 2023 02:24:50 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ लिया फिर दोनों की शादी करवा दी। मामला सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड स्थित बलभिसवा गांव का है जहां भरी पंचायत में प्रेमी युगल की शादी करवा दी गयी। पूरे गांव में इस शादी की ही चर्चा हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बलभिसवा निवासी छेदी शाह के बेटे उमेश कुमार अपनी प्रेमिका नुनु साह की पुत्री सुचिता कुमारी से प्यार करता था। दोनों का प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था। बीती रात उमेश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था इसकी भनक गांव वालोंं को लग गई थी।
जब तक उमेश प्रेमिका के घर से भागता तब तक ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और घर में बंद कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों को दी गई। दोनों पक्षों के आपसी सहमति के बाद दरवाजे पर ही दोनों की शादी कर दी गयी। प्रेमी-युगल ने बताया कि दोनों का प्रेम-प्रसंग बीते एक साल से चल रहा था। डर के कारण दोनों इस बात को छिपाये हुए थे आज दोनों पकड़े गए जिसके बाद भरी पंचायत में दोनों की शादी करवा दी गई।