PATNA : लंबे समय बाद दिल्ली से पटना लौटे लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव की शादी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो फैसले लिए हैं यह उनका निजी फैसला है. यह उनके परिवार का फैसला है, जिसका मैं सम्मान करता हूं.
चिराग पासवान ने कहा कि मैं भी जात पात नहीं मानता. जात पात से ऊपर उठकर ही सोचना चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार को हमारी ढेर सारी शुभकामना है. चिराग ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. उनका वैवाहिक जीवन मंगलमय हो इसके लिए उनको ढेर सारी शुभकामना.
चिराग पासवान ने जब पूछा गया कि आप की शादी कब होगी तो इस सवाल को चिराग टाल गए और कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी को शादी की बहुत-बहुत शुभकामना.