PATNA : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह मौजूदा चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताया, विपक्ष उसे इमोशनल कार्ड बता रहा है. विपक्ष के नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. नीतीश के एलान पर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी तंग कसा है. चिराग पासवान ने कहा है कि साहब ने पिछले 5 साल के काम का हिसाब नहीं दिया और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने नहीं आएंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि अपना अधिकार उनको ना दें, जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आने वाले. बिहार की जनता से अपील करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि अगले चुनाव में ना तो साहब रहेंगे और ना फिर जेडीयू, फिर हिसाब कर लेंगे हम लोग.
चिराग पासवान ने कहा है कि जेडीयू उम्मीदवारों को दिया गया वोट, बिहार में पलायन जैसी समस्या को फिर बढ़ाएगा. बिहार को और बर्बाद होने से रोकना है तो नीतीश कुमार को ना कहना होगा. असंभव नीतीश का नारा देते हुए चिराग पासवान ने एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी और बीजेपी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील बिहार की जनता तक की है.
गुरूवार को लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान धमदाहा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने धमदाहा की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को असंभव बताया. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अंतिम जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि मौजूदा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. नीतीश कुमार ने धमदाहा विधानसभा में आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है.