PATNA: बिहार लोजपा के प्रभारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग पासवान का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. इसके बाद चिराग सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की.
सीएम से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी. आगामी उपचुनाव विधानसभा चुनाव को लेकर मैंने उनसे मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन का कोई स्वरूप नहीं है. अभी से महागठबंधन के बारे में बोलना भी सही नहीं रहेगा. साथ ही तेजस्वी यादव को सुझाव देते हुए कहा कि मैं अपने छोटे भाई को सुझाव देना चाहूंगा कि अहंकार सही चीज नहीं होती है.
कम से कम तेजस्वी को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बात माननी चाहिए. उन्हें साथ ही उन्होंने कहा कि जिससे लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने दो तिहाई बहुमत से जीते थे. ठीक उसी प्रकार बिहार में 215 से ज्यादा सीट लाकर सरकार बनाएंगे. साथियों ने कंफर्म कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा होंगे.