चिराग ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, जमुई में वेंटिलेटर चालू नहीं होने पर जतायी चिंता

चिराग ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, जमुई में वेंटिलेटर चालू नहीं होने पर जतायी चिंता

PATNA : कोरोना महामारी से जूझते बिहार को बचाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। चिराग ने अपने लोकसभा क्षेत्र जमुई के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की बाबत मुख्यमंत्री को ध्यान दिलाया है। चिराग पासवान ने कहा है कि जमुई जिला अस्पताल में कुल 4 वेंटिलेटर मौजूद हैं लेकिन उसे ऑपरेट करने के लिए एक भी टेक्नीशियन नहीं है।



चिराग पासवान ने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान जमुई के लोगों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी दिशा की बैठक में पहले भी दी जा चुकी है। इस विषय पर स्थानीय विधायक सुरेश सिंह ने भी प्रशासन को अवगत कराया है परंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कोई ठोस पहल नहीं हुई।


चिराग पासवान ने कहा है कि जमुई जिला अस्पताल में जल्द से जल्द वेंटिलेटर की सुविधा शुरू कराई जाए वहां टेक्नीशियन की बहाली की जाए ताकि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को राहत मिल सके। आपको बता दें कि चिराग पासवान इसके पहले भी कई मसलों पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते रहें लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहली बार चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को कोई पत्र लिखा है।