लोजपा (रामविलास) के सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, X पर तस्वीरें साझा कर बोले- चिराग ने खुद को योग्य साबित किया

लोजपा (रामविलास) के सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, X पर तस्वीरें साझा कर बोले- चिराग ने खुद को योग्य साबित किया

DELHI: जेडीयू सांसदों से मुलाकात के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोजपा (रामविलास) के पांचों सांसदों से मुलाकात की है। हाजीपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शुक्रवार को अपने सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे। पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीरे साझा करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने खुद को योग्य साबित किया और अपने पिता के सपनों को पूरा कर रहे हैं।


दरअसल, संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन के सभी सांसदों से बारी-बारी से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिन प्रधानमंत्री ने बुधवार को टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के सभी 16 सांसदों से मुलाकात की थी और इसके बाद उन्होंने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरों को साझा कर चंद्रबाबू नायडू की तारिफ की थी। इसके बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जेडीयू के सभी 12 सांसदों से मुलाकात की थी और इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा कर सीएम नीतीश की सराहना की थी।


शुक्रवार को पीएम मोदी ने लोजपा (रामविलास) के सभी पांच सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अलावा उनके जीजा जमुई सांसद अरुण भारती, वैशाली सांसद वीणा देवी, खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा और लोकसभा में सबसे कम उम्र की सांसद शांभवी चौधरी से प्रधानमंत्री ने मुलाकात की। पीएम मोदी ने मुलाकात की खूबसूरत तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया है।


पीएम मोदी ने तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘रामविलास पासवान जी मेरे बहुच प्रिय मित्र थे, जिनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि मुझे बहुत याद आती है। मुझे खुशी है कि चिराग पासवान ने खुद को योग्य साबित किया है और रामविलास जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं। हमारी पार्टियां सार्वजनिक सेवा के लिए मजबूती से एक साथ हैं’।