चिराग के सांसद को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, नशे की हालत में नोएडा से किया था फोन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Sep 2024 04:53:05 PM IST

चिराग के सांसद को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, नशे की हालत में नोएडा से किया था फोन

- फ़ोटो

PATNA: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को उनके मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 


बता दें कि राजेश वर्मा के प्राइवेट सेक्रेटरी विकास ने 28 अगस्त को थाने में केस दर्ज कराया था। विकास ने शिकायत में कहा था कि 13 अगस्त को सांसद राजेश वर्मा को फोन पर किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। साइबर थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।


खगड़िया के साइबर थाने की पुलिस और डीआईयू ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले बिट्टू कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया और उस मोबाइल को भी जब्त किया जिससे धमकी दी गयी थी। आरोपी बिट्टू की पहचान खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी के रूप में हुई है। जब पुलिस ने बिट्टू से पूछताछ की तब उसने बताया कि वो नोएडा में था और नशे की हालत में उसने फोन किया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।