मुख्य सचिव दीपक कुमार ने विभागों को भेजा निर्देश, अब मुख्य विभाग ही प्रतिवादी बन हाईकोर्ट में कर सकेंगे काउंटर एफिडेविट

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 22 Jul 2019 07:09:54 PM IST

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने विभागों को भेजा निर्देश, अब मुख्य विभाग ही प्रतिवादी बन हाईकोर्ट में कर सकेंगे काउंटर एफिडेविट

- फ़ोटो

PATNA: पटना हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने विभागों को लिखे पत्र में कहा है कि अब मुख्य विभाग ही प्रतिवादी बनकर हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेविट दे सकते हैं. पत्र में मुख्य सचिव ने विभागों को निर्देशित करते हुए लिखा है कि अगर एफिडेविट करने में किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो वैसे मामलों में पहले बैठक कर मामले को आपस में सुलझाकर ही काउंटर एफिडेविट दायर की जाए. पत्र में यह भी लिखा है कि इसके लिए मुख्य प्रतिवादी की तरफ से मुख्य सचिव स्तर की बैठक आयोजित कर मामले को आपस में सुलझा लिया जाए. दीपक कुमार की तरफ से जारी इस पत्र में विभागों को लेकर आपत्ति जाहिर की गई है और कहा गया है कि निर्देशों के बाद भी विभाग इस प्रक्रिया का पालन नही कर रहे हैं जिससे न्यायालय को बिना वजह परेशानी हो रही है.