PATNA: राजधानी पटना में क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. मसौढ़ी के तुलसीचक गांव में बदमाशों ने लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी की. जिसका विरोध जब ग्रामीणों ने किया तो बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की.
दरअसल गांव में आयोजित महायज्ञ में लड़कियां और महिलाएं झूला झूल रही थी. तभी खरांट गांव के कुछ मनचलों ने उनके साथ छेड़खानी की साथ ही अश्लील बातें भी की. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद बदमाशों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी-डंडों के साथ बुरी तरह से लोगों को मारा.
बदमाशों के हमले में 7 लोग घायल हो गये वहीं कई लोगों का सिर भी फट गया. इस दौरान आरोपियों ने 4-5 राउंड फायरिंग भी की. जिसके बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी लड़के वहां से भाग गये थे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.