छत्तीसगढ़ के डेलिगेशन ने CM नीतीश से की मुलाकात, आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता

छत्तीसगढ़ के डेलिगेशन ने CM नीतीश से की मुलाकात, आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता

PATNA : सोमवार को छत्तीसगढ़ पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया. छत्तीसगढ़ से आये डेलिगेशन ने सीएम को आमंत्रित करते हुए शॉल और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया.


छत्तीसगढ़ के विधायक और नगर प्रशासन एवं विकास के संसदीय सचिव रेख चंद्र जैन के नेतृत्व में डेलिगेशन ने पटना में एक अन्ने मार्ग स्थित कक्ष में सीएम से मुलाकात की. आपको बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में इस साल भी राज्योत्सव के अवसर पर ’साल इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल 2021’ के नाम से 28 अक्टूबर से एक नवम्बर तक द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा.


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर ’साल इंटरनेशनल ट्राईबल फेस्टिवल 2021’ में शामिल होने के लिए देश भर के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के विधायक और अधिकारी देश के सभी राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश जाकर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कार्यक्रम के लिए न्यौता दे रहे हैं. इसके अलावा उन राज्यों के संस्कृति विभागों के माध्यम से उनके आदिवासी दलों को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया है.