1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Nov 2020 03:48:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है और आज शाम में व्रती भगवन भास्कर को अर्घ्य देकर उनकी अराधना करेंगे. ऐसे तो आज सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 25 मिनट पर है लेकिन अभी से व्रतियों का घाट पर पहुंचकर छठी मैया और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हो गया है.
व्रती दउरा और सूप लेकर छठ घाटों की तरफ निकल रहे हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने लोगों से घर पर रहकर ही छठ पूजा मनाने की अपील की है तो कई लोग घर पर रहकर ही पूजा अर्चना कर रहे हैं लेकिन फिर भी घाट पर जाकर पूजा करने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है.
प्रशासन ने भी छठ घाटों पर सारे इंतजाम कर रखें हैं. लोगों से कोरोना के मद्देनजर जो गाइडलाइन्स जारी की गई हैं उन्हें पालन करने की अपील की जा रही है. घाटों पर कई अधिकारियों को तैनात भी किया गया है. वाहनों का परिचालन गंगा किनारे वाली सड़कों और इलाकों में पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है और जो श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच भी रहे हैं, उन्हें कम से कम 1 किलोमीटर और ज्यादा से ज्यादा 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा है.