PATNA : छठ महापर्व को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर रखी है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन पुलिसकर्मियों को उठानी पड़ रही है जो खुद छठ व्रत करते हैं. छठ पूजा करने वाले ऐसे पुलिस कर्मियों को इस बार छुट्टी नहीं मिली है. लगभग एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी पटना में हैं जो छठ पूजा करते हैं और उन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन कर रखा था.
छठ करने वाले लगभग 1000 ऐसे पुलिसकर्मियों ने लाइन डीएसपी के दफ्तर में इसके लिए आवेदन दिया था. इसमें लगभग 180 आवेदन ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों का है. इन में अधिकांश महिला पुलिसकर्मी ही हैं. 1000 आवेदनकर्ताओं में अधिकांश सिपाही हैं तो कुछ सब इंस्पेक्टर और अन्य रैंक के भी पुलिसकर्मी हैं. इस मामले पर जब लाइन डीएसपी राजू कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं सोमवार को ड्यूटी पर कहीं बाहर था. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.
जानकारी हो कि सोमवार को नहाय खाय के साथ छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरु हो गया है. छठ का अनुष्ठान करने वाले पुलिसकर्मी देर रात तक परेशान रहे. देर रात तक कई पुलिसकर्मी लाइन डीएसपी के दफ्तर के पास इस आस के साथ जमे हुए थे कि उन्हें छुट्टी मिल जाएगी और वे शांति से व्रत कर पाएंगे या फिर अनुष्ठान करने के लिए अपने अपने गृह जिला जा पाएंगे. हालांकि उन्हें छुट्टी नहीं मिली और वे निराश ही लौट गए.