1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Nov 2019 04:30:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : छठ पर्व को यूं ही नहीं लोकआस्था का महापर्व कहा जाता है। यह छठी मैया की माया ही है कि लोग सात समंदर पार से भी छठ पूजा करने अपनी मिट्टी पर चले आते हैं। पटना में हर साल विदेश में रहने वाले व्रती आकर छठ करते हैं ऐसी ही एक व्रती पल्लवी इंग्लैंड से पटना आकर छठ पूजा कर रही हैं।
पल्लवी दुनिया की नामी गिरामी बैंकिंग कंपनी HSBC में अधिकारी हैं लेकिन छठ पुजा के लिए वह पटना आई हैं। पल्लवी चाहती तो इंग्लैंड में भी छठ पूजा कर सकती थीं। इंग्लैंड में रहने वाले बहुत से भारतीय वहां छठ पूजा करते हैं लेकिन वह अपनी मिट्टी से छठी मैया की पूजा अर्चना करना चाहती थीं।
पल्लवी के पिता जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं और अपनी बेटी के छठ व्रत करने से पूरा परिवार उत्साहित है।