महापर्व पर महाजाम : पटना में आने-जाने के हर रास्ते पर जाम से लोग हलकान

महापर्व पर महाजाम : पटना में आने-जाने के हर रास्ते पर जाम से लोग हलकान

PATNA : छठ महापर्व के मौके पर पटना से आने जाने वाले लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ रहा है। पटना से निकलने के हर रास्ते पर महाजाम की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मंगलवार को देर रात तक फतुहा से लेकर अनिसाबाद तक जाम लगा रहा। दिनभर यहां गाड़ियां रेंगती रही। प्रशासन की तरफ से किए गए सारे इंतजाम फेल नजर आए। एनएच 30 पर लगा जाम धीरे-धीरे फतुहा से बढ़कर टोल प्लाजा तक पहुंचा और फिर अनीसाबाद तक गाड़ियों की कतार लग गई। 


महाजाम का आलम यह है कि टोल प्लाजा से लेकर जीरोमाइल तक पहुंचने में गाड़ियों को 4 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। फोरलेन पर दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। इस महाजाम के कारण बेगूसराय, नालंदा, लखीसराय की तरफ से आने वाले और जाने वाले यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं दनियावां फतुहा एनएच 30 ए और स्टेट हाइवे 78, बिहटा दनियावा एसएच समेत दनियावां हिलसा एसएच 4 और दनियावा बिहारशरीफ एसएच भी घंटों जाम रहा। पटना गया एनएच 83 पर लोग लगभग 3 घंटे तक जाम में फंसे रहे पुनपुन के पास लगा जाम लोगों को हलकान कर गया। 


गंगा नदी पर बने पीपा पुल से निकलने वाली वाहनों की कतार के कारण भी यहां जाम की स्थिति बनी हुई है। पीपा पुल से आने वाली गाड़ियों के कारण अशोक राजपथ पर भीषण जाम देखने को मिला। गायघाट के पास दोनों रूटों पर वाहनों का प्रेशर इतना बढ़ गया कि कई घंटे तक लोग गाड़ियों में फंसे रहे। अशोक राजपथ पर मालसलामी से लेकर पश्चिम दरवाजा तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। रेंज आईजी संजय सिंह में ट्रैफिक पुलिस के तमाम अधिकारियों को जाम से निजात दिलाने के लिए तैयार करने का निर्देश दिया। जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने ओवरटेक करने वाली गाड़ियों पर चालान भी किया। ट्रैफिक एसपी अमरकेश जी के मुताबिक ओवरटेक करने वाले 35 गाड़ियों के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया लेकिन गांधी सेतु के वन वे होने के कारण महाजाम बढ़ता गया। जेपी सेतु से गाड़ियों का परिचालन जारी है लेकिन इस सेतु पर भारी गाड़ियों का परिचालन नहीं किया जा सकता लिहाजा स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल नजर आई।