तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लीजिये अपना काम

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लीजिये अपना काम

PATNA : छठ महापर्व को लेकर बैंकों में 2 दिनों तक अवकाश रहेगा लेकिन रविवार का दिन होने के कारण 3 दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। 20 और 21 नवंबर को बैंकों में छठ का अवकाश घोषित किया गया है जबकि 22 नवंबर को रविवार का दिन है। लिहाजा 20 से लेकर 23 नवंबर तक बैंक बंद रहेंगे अगर आप को बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो आज और कल यानी 18 से लेकर 19 नवंबर की तारीख के बीच आप अपना काम निपटा सकते हैं। 


हालांकि बैंक के एटीएम पूरी तरह से काम करते रहेंगे। छठ पूजा के मौके पर उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसके लिए बैंकों ने एटीएम में कैश का फ्लो बनाए रखने की तैयारी कर रखी है। खरीदारी और बाकी कारणों से अगर कोई पैसे निकालना चाहते हैं तो एटीएम के जरिए वह ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए हमने कैश डिपाजिट प्वाइंट के जरिए कैश लेने का भी इंतजाम कर रखा है। ग्राहक एटीएम के अलावे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ग्राहक सेवा केंद्र की सेवा ले सकते हैं। 


छठ पूजा के बाद नवंबर के महीने में आगे भी बैंकों में कई दिनों तक छुट्टियां रहने वाली हैं। 28 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 28 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है जो अवकाश का दिन होता है। 29 नवंबर को रविवार और 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी।