PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर राजधानी में और रौनक देखते बन रही है। पटना में हर तरफ ठेकुआ की खुशबू फैली हुई है। व्रतियों ने छठी मैया का प्रसाद सुबह से ही बनाना शुरू कर दिया है।
आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाना है। अर्ध्य देने के लिए दौरा और सूप को ठेकुआ और फलों के साथ सजाने की तैयारी शुरू हो गई है। गंगाजल तैयार आटे और गुड़ के मिश्रण से शुद्ध घी में ठेकुआ बनाया गया है।
छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। कल यानी रविवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के तार छठ पर्व का समापन हो जाएगा।