छपरा में दिनदहाड़े महिला का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

1st Bihar Published by: DHANANJAY KUMAR Updated Sun, 08 Mar 2020 10:56:37 AM IST

छपरा में दिनदहाड़े महिला का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

- फ़ोटो

CHHAPRA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है छपरा से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला का मर्डर कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आज विश्व महिला दिवस है और एक महिला की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद कई सवाल खड़ा हो रहे हैं. महिला की सुरक्षा पर भी सवाल उठे रहे हैं.


वारदात छपरा जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने बिनटोलिया इलाके में एक बड़ो वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला का मर्डर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक गोली मारकर महिला की हत्या की गई है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की डेड बॉडी मिलने की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. महिला की शिनाख्त अबतक नहीं हो पाई है.