छपरा में अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, इलाके में सनसनी

छपरा में अपराधियों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, इलाके में सनसनी

CHHAPRA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. सूबे में लॉ एंड आर्डर की स्थिति ख़राब है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है छपरा से जहां अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को गोली मार दी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है. 


वारदात छपरा जिले के दरियापुर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी है. गोली लगने के कारण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


अस्पताल में प्राथमिक इलाज एक बाद डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. बिजनेसमैन की हालत नाजुक बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दरियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है.