छात्रों ने प्रिंसिपल साहब को ताला लगाकर किया कैद, बेबस ताकती रह गयी पुलिस

छात्रों ने प्रिंसिपल साहब को ताला लगाकर किया कैद, बेबस ताकती रह गयी पुलिस

NALANDA: नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नालंदा कॉलेज में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया है। गुस्साएं छात्रों  न प्रिंसिपल ऑफिस के गेट पर ताला जड़ दिया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहें। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस बेबस बन सब कुछ देखती रही।


नालंदा कॉलेज में प्राचार्य और छात्रों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । प्रिंसिपल द्वारा एनुअल फंक्शन के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम को रद्द की जाने से आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में ताला बंद कर  कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । छात्रों के के उग्र आंदोलन को देखते हुए नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों से प्राचार्य की बात करायी ।


इस मौके पर छात्रसंघ की उपाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि जबसे डॉ ओम प्रकाश सिंह यहां के प्राचार्य बने हैं । तब से लगातार मनमानी कर रहे  हैं । उनके इस रवैये से छात्रों में काफी नाराजगी है । पिछले 2 वर्षों से यहां न तो एमबीए न ही एमसीए की पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है । ना ही अब तक छात्रों को आइडेंटिटी कार्ड ही दिया गया है । अगर कोई इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे फर्जी मुकदमा कर उसके आवाज को दबाने की कोशिश करते है।छात्रों ने कहा कि हम वीसी से वीसी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इनका तबादला कर दिया जाए । नहीं तो हमलोगों का चरणबद्व आंदोलन जारी रहेगा ।