PATNA : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर डाक विभाग ने बड़ी पहल शुरू की है। डाक विभाग ने महापर्व छठ के लिए पूजन सामग्रियों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए राजधानी पटना में एक स्टॉल लगाया गया ह। यह स्टॉल भारतीय नृत्य कला मंदिर में लगायी गई है। डाक विभाग यह पहल शिल्पकार, बुनकर, चित्रकार, कुम्हार व अन्य लोगों के साथ मिलकर शुरू किया गया है।
इसको लेकर डाक विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इसमें कुछ कच्चे चीजों को छोड़ दें तो पूजा में लगने वाली सभी सामग्री मिल जायेगी। इसमें केराव, सूप, ठेकुआ सांचा, गोइठा, भागलपुरी साड़ी, पानपत्ता, कपूर, गमछा, गंगा जल, लाल कपड़ा, आलता, सिंदूर, पंचमेवा, हुमाद, गरी गोला, दीया, डिजाइनदार सूप सहित कई पूजन सामग्रियां मिलना शुरू हो गई हैं।
वहीं, डाक विभाग के तरफ से मिलने वाले सामानों के दाम की बात करें तो छठ पूजन सामग्रियां के सेट का दाम अखरा सूप - 360,अखरा सूप स्पेशल - 440,डिजाइनर सूप - 878, डिजाइनर सूप स्पेशल - 1011, प्रीमियम डिजाइन सूप (बुनकर के द्वारा बनाया गया साड़ी शामिल) - 3737 रुपया तय किया गया है। बिहार मुख्य पीएमजी किशन कुमार शर्मा ने कहा कि समय कम है, इस कारण छठ पूजन सामग्रियों को कम समय में लोगों के घरों तक पहुंचाया जायेगा।
देश के कोने-कोने में डाकघरों की पहुंच अधिक होने से इस पहल की शुरुआत की गयी है। बिहार व बाहर के राज्यों में भेजे जाने वाले उत्पाद को कम समय में पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस बार कम समय मिला है, लेकिन अगले साल इसे बड़े रूप में देखा जा सकता है। बता दें कि, बिहार से बाहर रहने वाले लोगों को छठ में घर आना मुश्किल होता है। इन लोगों को छठ पूजा की सामग्री खोजे जाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़े इसी को लेकर यह निर्णय लिया गया है। डाक विभाग के इस पहल से लोग अब घर बैठे सभी ऑर्डर कर सकते हैं।