चारा घोटाला : लालू से जुड़े केस की सुनवाई अब हर दिन होगी, अगले हफ्ते से फिजिकल सुनवाई के आसार

चारा घोटाला : लालू से जुड़े केस की सुनवाई अब हर दिन होगी, अगले हफ्ते से फिजिकल सुनवाई के आसार

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चारा घोटाला से जुड़े एक मामले की सुनवाई अब रांची की अदालत में हर दिन होगी। चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ से ज्यादा की अवैध निकासी को लेकर अगले हफ्ते से हर दिन फिजिकल सुनवाई हो सकती है। फिलहाल इस मामले की सुनवाई हफ्ते में 3 दिन फिजिकल कोर्ट में की जा रही है। 


डोरंडा ट्रेजरी से निकासी के मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने रोजाना सुनवाई करने का संकेत दिया है। अदालत ने मामले में ट्रायल फेस कर रहे लगभग 50 आपूर्तिकर्ताओं की ओर से जारी बहस जल्द ही पूरी करने का निर्देश दिया है। अब तक 22 आपूर्तिकर्ता समेत 23 आरोपियों की ओर बहस पूरी कर ली गयी है। अदालत के निर्देश पर अगली निर्धारित तारीख 30 सितंबर को 10 आपूर्तिकर्ताओं की ओर से दलीलें रखी जाएगी।


आपको बताते हैं कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पहले ही चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में सीबीआई की कोर्ट सजा सुना चुकी है। सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद जेल से बाहर हैं। लालू यादव जमानत पर बाहर आने के बाद लगातार दिल्ली में हैं। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अब तक पटना का रुख नहीं किया है।