चार घंटे का होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, क्या बिहार-झारखंड में भी लगेगा?

चार घंटे का होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, क्या बिहार-झारखंड में भी लगेगा?

PATNA : 4 दिसंबर 2021 को इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. बताया जा रहा है कि सूर्य ग्रहण का समय चार घंटे की होगी. भारतीय समय के अनुसार यह ग्रहण सुबह 10.59 बजे शुरू होगा. यह ग्रहण दोपहर 03.07 बजे तक रहेगा. 


बता दें करीब चार घंटे के इस सूर्यग्रहण को खग्रास सूर्य ग्रहण कहा जाएग. इसमें करीब दो मिनट तक सूर्य का ज्यादा हिस्‍सा चांद की छाया से ढका रहेगा. अफ्रीका महादेश, दक्षिण अमेरिका और आस्‍ट्रेलिया में दिखाई देगा. लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल भी नहीं लगेगा. 


वहीं यह सूर्य ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन शनि अमावस्या भी है. ज्योतिष के अनुसार सूर्यग्रहण और शनि अमावस्या का एक ही दिन पड़ना अद्भुत संयोग है. क्योंकि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, सूर्य का पुत्र शनि देव को कहा जाता है. यदि सूर्य और शनि दोनों ग्रह एक साथ प्रसन्न हों तो बहुत ही अच्छा माना जाता है. इसलिए शनि और सूर्य दोनों के लिए दान करना आवश्यक है.