BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस ने दस लाख की फिरौती मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है।अपराधियों के पास से पुलिस ने शराब भी बरामद किया है। वहीं पुलिस अपहरण के पूरे मामले को शराब के विवाद से भी जोड़ कर देख रही है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलोनी निवासी सरिता देवी ने 13 फरवरी को बबरगंज थाना में अपने बेट प्रीतम की अपराधियो के द्वारा अपहरण कर दस लाख की फिरौती की मांग को लेकर मामला दर्ज कराया था। जिसपर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि अपहरण और फिरौती की सूचना पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें डीएसपी समेत कई थानाध्यक्षों को शामिल किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने गोराडीह थानाक्षेत्र से मन्ना यादव, चंदन पोद्दार, मोनू झा और रमन झा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही अपराधियों के पास से देशी और विदेशी शराब भी बरामद किया गया है।
आशीष भारती ने बताया कि मन्ना यादव शातिर अपराधी है वो अभी-अभी ही जेल से छूट कर आया है। उसी के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है। उन्होनें कहा कि इस मामले में अलग से केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होनें बताया कि अपह्त युवक भी पहले शराब के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस दोनों ही मामलों को जोड़ कर देख रही है कि कही शराब के विवाद में ही अपहरण की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस और भी पूछताछ के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकती है।