अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर की हत्या, 5 लाख रुपए भी लूटकर भागे

अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर की हत्या, 5 लाख रुपए भी लूटकर भागे

SARAN:  अपराधियों ने सीएसपी संचालक को घेर लिया और 5.42 लाख रुपए लूटने की कोशिश करने लगे. जब संचालक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही संचालक की मौत हो गई. घटना भेलदी थाना क्षेत्र के वेद वालिया की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक ऑफिस बंद कर घर जा रहे थे इस दौरान ही अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक अमनौर थाने के जहरी पकड़ी गांव निवासी कृष्णा बताए जाते हैं. घटना की सूचना पर सारण SP हर किशोर राय मौके पर पहुंच मामले की जांच कर थानाध्यक्ष को जल्द करवाई करने का आदेश दिया.

5 लाख 42 हजार लूटे

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर गरखा बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच से ग्राहक सेवा केंद्र बांसडीह के संचालक कृष्णा राय करीब 5 लाख 42 हज़ार रुपये की निकासी कर अपने केंद्र पर रेपुरा मढ़ौरा मुख्य मार्ग से बांसडीह जा रहे थे. तभी रास्ते में बेदवलिया स्कूल के समीप पहले से ही घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने संचालक की बाइक को रोककर धक्का-मुक्की करने लगे. संचालक रुपये से भरा बैग अपराधियों से बचाने लगे. जिस पर मारपीट होने लगी. लोगों को जुटते देख घबरा कर संचालक को अपराधियों ने ताबड़तोड़ पिस्टल से गोलियां दाग दी. जिससे संचालक की मौत मौके पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष विकास कुमार और गरखा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की. धीरे धीरे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

अपराधियों की बाइक बरामद बरामद

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसे कुछ दूरी पर ही गड्ढे में छोड़कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. संचालक की हत्या और लूट की खबर जैसे ही सारण एसपी हर किशोर राय को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचे परिजनों से बातचीत की और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.