1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jan 2020 09:03:26 AM IST
- फ़ोटो
DESK : छत्तीसगढ़ के रायपुर से अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी के अपरहण कांड में चंदन सोनार गिरोह में सेकेंड मैन के नाम से चर्चित पप्पू चौधरी का नाम सामने आया है. बुधवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए प्रवीण सोमानी को यूपी के फैजाबाद और सुल्तानपुर के बीच से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बिहार के चंदन सोना गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक अनिल हाजीपुर का रहने वाला है जबकि मुन्ना नायक ओडिशा का बताया जा रहा है.
चंदन सोनार गिरोह ने किया था अपहरण
कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपरण वैशाली के चंदन सोनार गिरोह के अपराधियों ने किया था. गिरोह का राइट हैंड कहे जाने वाले पप्पू चौधरी ने पूरी प्लानिंग की थी. पप्पू का भतिजा रायपुर में नौकरी करता है, उसने ही रेकी की थी. अपहरण के पांच दिन बाद ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था.
10 अपराधियों की निगरानी में झारखंड के रास्ते लाया गया बिहार
8 जनवरी को रायपुर से किडनैप किए गए सोमानी को दस अपराधियों की निगरानी में झारखंड के रास्ते बिहार के वैशाली लाया गया. जहां वैशाली में उन्हें चार दिन तक रखा गया. फिरौती के लिए कॉल किए जाने पर पुलिस को टावर लोकेशन वैशाली मिला, जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस बिहार पहुंची. इसकी भनक अपराधियों को पहले ही लग गई और उन्होंने पुलिस के पहुंचने के पहले ही ठिकाना बदल दिया और कारोबारी को यूपी में शिफ्ट कर दिया गया.
बिहार एसटीएफ के साथ ऑपरेशन
सोमानी की बरामदगी और किडनैपर को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस के साथ बिहार एसटीएफ को भी लगाया गया. एक सप्ताह तक हाजीपुर, विदुपुर से लेकर पटना के कई अड्डों पर छापेमारी की गई और कई बदमाशों से पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले. इसकी आधार पर रायपुर पुलिस यूपी पहुंची, जहां से कारोबारी को सकुशल बरामद कर लिया गया.
गिरोह के निशान पर रायपुर के तीन और कारोबारी
किडनैपिंग कर मोटी रकम वसूलने के लिए कुख्यात चंदन गिरोह के निशाने पर रायपुर के तीन और बड़े कारोबारी हैं. गिरोह ने तीनों को टारगेट पर ले रखा है. गिरोह के पकड़े गए लोगों द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया.