1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Nov 2022 09:05:01 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सीबीएसई अब अपने से संबंधित सभी स्कूलों में नर्सरी में बच्चों को नामांकन लेने की नियमावली में बदलाव की तैयारी है। अब नए सत्र 2024 में नर्सरी नामांकन प्रक्रिया को बदल दिया जाएगा। इसके तहत अब नर्सरी में तीन साल तक के बच्चे का ही नामांकन होगा। उससे अधिक आयु के बच्चों का नमांकन नर्सरी में नहीं होगा।
मालुम हो कि, वर्तमान में अधिकतर सीबीएसई स्कूलों में साढ़े तीन साल से साढ़े चार वर्ष तक की उम्र सीमा वाले बच्चे का नामांकन नर्सरी में होता है। लेकिन, अब 2024 से इसमें बदलाव किया जाएगा। नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत यह बदलाव सीबीएसई स्कूलों में करने की तैयारी है।
बता दें कि, नई शिक्षा नीति के तहत अब सीबीएसई स्कूलों में कक्षाओं को चार भाग में संचालित होगी। पहला नर्सरी से कक्षा दो तक रहेगा। वहीं द्वितीय स्टेज में कक्षा तीन से पांचवीं कक्षा तक होगा। इसमें बच्चे की आठ से 11 वर्ष तक होगी। तृतीय स्टेज में छठी से आठवीं तक होगा। वहीं चौथे स्टेज में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं होंगी। बोर्ड की मानें तो अभी दसवीं और 12वीं दोनों ही बोर्ड होगा।
गौरतलब हो कि, सीबीएसई मुख्यालय द्वारा इस बाबत सभी क्षेत्रीय कार्यालय और स्कूल प्राचार्यों को पत्र लिखकर इसे शुरू करने को कहा गया है। इसको लेकर पीछले सप्ताह भी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में देश भर के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी और तमाम सिटी कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। इसमें नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी नामांकन से लेकर आगे की कक्षाओं के लिए जानकारी दी गयी।
सीबीएसई की मानें तो नर्सरी से कक्षा दो तक फाउंडेशन कोर्स चलाया जाएगा। फाउंडेशन कोर्स के लिए नामांकन तीन वर्ष के बच्चों का लिया जायेगा। सीबीएसई द्वारा आयोजित इस बैठक में 151 स्कूलों के प्राचार्य शामिल रहे।