कार शो रूम में कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया, कार वॉशिंग के दौरान शो रूम के कर्मी ने चढ़ा दी कार, घटना के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार

कार शो रूम में कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया, कार वॉशिंग के दौरान शो रूम के कर्मी ने चढ़ा दी कार, घटना के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार


PATNA:- मेहंदीगंज स्थित आशियाना हुंडई के शो रूम में कार से दबने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कर्मचारी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने शो रूम के पास जमकर हंगामा मचाया और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। 

मृतक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है जो खाजेकला थाना क्षेत्र के गुरहट्टा का रहने वाला है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कार की वॉशिंग के दौरान शो रूम में ही काम करने वाले लक्ष्मण पासवान ने मनीष पर कार चढ़ा दी। कार से दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने हुंडई शो रूम के मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया। 

परिजनों ने बताया कि यदि घटना को छिपाने की कोशिश नहीं की जाती और समय पर इलाज किया जाता तब शायद मनीष की मौत नहीं होती। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि शो रूम में ऐसे लोगों को नौकरी पड़ रखा गया जो ना तो काम जानते हैं और ना ही कार चलाना ही जानते है और यही कारण है कि कार अनियंत्रित हो गई और शो रूम में बैठा मनीष उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया की शो रूम का कर्मी और आरोपी लक्ष्मण पासवान मौके से फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है। परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।