कार और बाइक टक्कर में एक की मौत 7 घायल, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Dec 2021 06:37:49 PM IST

कार और बाइक टक्कर में एक की मौत 7 घायल, घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

PATNA: खबर पटना आ रही है जहां अटल पथ पर बड़ा हादसा हुआ है। रविवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक कार और दो बाइक से टकरा गयी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि 7 लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।  


घटना इंद्रपुरी रोड नंबर 4 के पास की है जब तेज गति से आ रही एक फॉर्च्यूनर ने एक कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार डिवाइडर से टकराते हुए दो बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में सात लोग घायल हो गये है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई। इस हादसे की वजह से अटल पथ पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को बहाल कराया जिसके बाद अटल पथ पर आवागमन शुरू किया गया। गौरतलब है कि अटल पथ पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है। गाड़ियों की तेज गति के कारण अक्सर लोग हादसों के शिकार होते हैं।