बक्सर सीट पर सस्पेंस खत्म, भाजपा ने परशुराम चतुर्वेदी को दिया टिकट

बक्सर सीट पर सस्पेंस खत्म, भाजपा ने परशुराम चतुर्वेदी को दिया टिकट

PATNA : एनडीए में सीट बंटवारे का साझा ऐलान होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को बीजेपी की तरफ से पहले लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. लेकिन बक्सर और अरवल सीट का एलान भाजपा ने नहीं किता था, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. भाजपा ने इन दोनों सीट के उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है.


भारतीय जनता पार्टी ने बक्सर सीट से परशुराम चतुर्वेदी और सवाल सीट से दीपक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. आपको बता दें कि परशुराम चतुर्वेदी फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं, जिनके ऊपर पार्टी ने भरोसा जताया है.


बक्सर सीट भाजपा और जेडीयू के लिए काफी अहम सीट थी. दोनों पार्टियों के नेता इस सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे थे. दरअसल बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पिछले महीने आनन फानन में वीआरएस ले लिया था. इरादा साफ था-सियासी पारी खेलना. लिहाजा कुछ दिन पहले बकायदा जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. गुप्तेश्वर पांडेय के लोगों ने बक्सर में अपना चुनावी कार्यालय भी खोल लिया था. प्रचार शुरू हो गया था कि पांडेय जी ही बक्सर से उम्मीदवार होंगे.


जेडीयू सूत्रों की मानें तो पांच दिन पहले ही जेडीयू ने उन्हें बता दिया था कि टिकट नहीं मिलने वाला. सूत्रों के मुताबिक गुप्तेश्वर पांडेय रात में सीएम आवास पहुंचे थे. वहां उन्हें साफ साफ कह दिया गया कि बक्सर से टिकट नहीं मिलने वाला. पांडेय जी ने तब बेगूसराय से टिकट देने की मांग रख दी थी. इसके बाद नीतीश कुमार नाराज हो गये थे. पांडेय जी बैरंग वापस लौटे थे.