बक्सर: पुलिस की मनमानी से भड़के लोगों ने मॉडल थाने का किया घेराव, हेलमेट चेकिंग के दौरान हुई थी युवक के साथ मारपीट

बक्सर: पुलिस की मनमानी से भड़के लोगों ने मॉडल थाने का किया घेराव, हेलमेट चेकिंग के दौरान हुई थी युवक के साथ मारपीट

 BUXAR : बक्सर पुलिस की मनमानी का नया मामला सामने आया है। बक्सर मॉडल थाने में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा एक युवक की पिटाई किए जाने के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने मॉडल थाने के सामने प्रदर्शन किया है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि हेलमेट चेकिंग के दौरान मॉडल थाने में तैनात संजय नाम के पुलिसकर्मी ने एक युवक के साथ मारपीट की जब इसका वीडियो बनाया गया तो वीडियो बनाने वाले युवक के साथ भी बदसलूकी की गई।


इस दौरान सोशल मीडिया पर बक्सर मॉडल थाने के पुलिसकर्मी की तरफ से की गई बदसलूकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने मॉडल थाने का घेराव कर दिया। काफी देर तक मॉडल थाने के सामने नारेबाजी करते रहे जिसके बाद मौके पर जिले के एसडीएम पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझाया बुझाया। एसडीएम ने इस बात का भरोसा दिया है कि दोषी पुलिसकर्मी के ऊपर 24 घंटे में कार्रवाई की जाएगी।


बक्सर पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है वहीं आरोपी पुलिसकर्मी को लेकर स्थानीय लोग इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा। कुल मिलाकर सर्दी के इस मौसम में हेलमेट चेकिंग के दौरान मारपीट के बाद बक्सर मॉडल थाने के आसपास माहौल गर्म रहा।