BUXAR : बक्सर से इस वक़्त की ताजा खबर सामने आ रही है, जहां पकौड़े के 5 रुपए नहीं देने के विवाद में दो भाइयों को गोली मार दी गई है। घटना बक्सर के नया भोजपुरी स्थित प्रताप सागर की है.
जहां पकौड़े की दुकान चलाने वाले एक युवक को एक ग्राहक से 5 रुपये मांगना भारी पड़ गया। फायरिंग करने वाले शख्स ने पकौड़े बेचने वाले युवक के साथ-साथ उसके भाई को भी गोली मार दी है।
घायल दुकानदार ने बताया कि सोमवार को प्रताप सागर के ही रहने वाले चुन्नु यादव और गोलू यादव उनके दुकान पर पकौड़े खाने आए थे. पकौड़े खाने के बाद पैसा को लेकर विवाद हो गया. उस वक्त दोनो चले गए और मंगलवार की सुबह हथियार के साथ दुकान पर आ धमके और दुकानदार को दो गोली मार दी. भाई को गोली लगता देख उसे बचाने बड़ा भाई गया, उसे भी अपराधियों ने गोली मार दी.