BUXAR: अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल शिक्षक को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घटना धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी बाजार की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह शिक्षक एहशान खां दुकान खोल रहे थे. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधी आए और शिक्षक को गोली मारकर फरार हो गए.
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक एहशान खां उर्दू मध्य विद्यालय बन्नी में शिक्षक हैं और बन्नी बाजार में इनकी अपनी कंप्यूटर मोबाइल की दुकान है. शिक्षक को घुटने में लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.