DESK : वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. बौद्ध धर्म के मुताबिक वैशाख मास की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन को महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022, सोमवार को है. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन सबसे बड़ा उत्सव होता है.
हिंदू धर्म के अनुसार, गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार माने जाते हैं. इस दिन भगवान बुद्ध के अलावा भगवान विष्णु और भगवान चंद्रदेव की पूजा की जाती है. इस दिन को हिंदू और बौद्ध दोनों धर्म के लोग इस दिन को धूमधाम के मानते हैं.
पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व माना गया है. बुद्ध पूर्णिमा के सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें और बहते पानी में तिल प्रवाहित करें. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करना चाहिए. इस दिन दान-दक्षिणा का विशेष महत्व है.