BETTIAH : जिले में एक मूकबधिर युवती का यौन शोषण कर उसे गर्भवती कर देने का मामला सामने आया है ।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली युवती का यौन शोषण कर गर्भवती करने के बाद आरोपी और उसके रिश्तेदारों ने आपरेशन करवा उसका गर्भपात करवा दिया ।जिसके बाद लड़की की तबीयत बिगड़ने पर पीड़ित युवती की मां ने उसे गर्वनमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना बैरिया थाना क्षेत्र की है ।पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है ।पीड़ित लड़की की मां ने बताया है की कुशीनगर जिले की रहने वाली युवती पिछले एक साल से बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही गांव स्थित अपने मामा के घर पर रहती थी ।इसी बीच कुछ माह पूर्व युवती को घर ले जाने उसकी मां आयी तो लड़की के मामा के बेटे और सुशील चौधरी ने लड़की को नहीं जाने दिया ।इधर 4 फरवरी को लड़की की मां वापस अपने मायके पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी गर्भवती है।
पूछताछ में पता चला कि बैरिया बकुचिया गांव निवासी भरत चौधरी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और 5 फरवरी को आरोपियों ने बेतिया में लड़की को लाकर किसी चिकित्सक के यहां आपरेशन करवा उसका गर्भपात करवा दिया । जिसके बाद लड़की की मां लड़की को लेकर थाने पर गई लेकिन थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और बच्ची की स्थिति नाजुक होने पर उसे लेकर परिजन बैरिया पीएचसी पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया है ।
लड़की की मां ने आरोप लगाया है की उसकी बेटी का गर्भपात कराने में उसका भतीजा सुशील चौधरी, उसकी पत्नी संगीता देवी और रामू चौधरी भी शामिल हैं।फिलहाल मेडिकल कालेज अस्पताल में लड़की का ईलाज चल रहा है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है लेकिन स्थानीय थाना की लापरवाही उजागर हुई है जिसपर पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं ।