PATNA : बिहार के बहुचर्चित बीएसएससी क्वेश्चन पेपर लीक कांड के चार आरोपियों को जमानत मिल गई है। निगरानी की विशेष अदालत ने चार आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया है। पटना हाईकोर्ट ने पेपर लीक कांड के आरोपी भोला और नितेश, अनीश कुमार, दिनेश कुमार आजाद और राधा कुमारी उर्फ पिंकी कुमारी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद इन आरोपियों ने निगरानी की विशेष अदालत में बंद पत्र दाखिल किया।
निगरानी की विशेष अदालत में आरोपियों की तरफ से बंद पत्र दाखिल करने के बाद न्यायालय ने इन चारों को जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया है। बिहार में बीएसएससी घोटाले के बाद साल 2017 में हड़कंप मच गया था। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में सेटिंग का बड़ा रैकेट सामने आया था जिसके बाद बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों तक पर गाज गिरी थी।
बीएसएससी पेपर लीक कांड के 37 आरोपी अभी भी जेल में बंद हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। पेपर लीक कांड में बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी रहे और बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार और पूर्व सचिव परमेश्वर राम भी जेल में बंद हैं। इनमें से चार आरोपियों को जमानत मिली है।