1st Bihar Published by: Updated Thu, 02 Dec 2021 07:30:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है। जहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मृत्युंजय कुमार को सस्पेंड किया गया है। मृत्युंजय कुमार खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के सरकारी आप्त सचिव के पद पर तैनात थे।
आय से अधिक मामले में हुई छापेमारी में करोड़ों रुपये के चल और अचल संपत्ति का पता चला था। 25 नवम्बर को विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था।
निगरानी की विशेष इकाई की कार्रवाई के बाद खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने आप्त सचिव के पद से हटाने का अनुरोध किया था। इसके बाद मृत्युंजय कुमार को इस पद से हटाया गया और पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया था। मृत्युंजय कुमार पर दर्ज की गई प्राथमिकी और इससे जुड़ी कार्रवाई की जानकारी दिए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को उन्हें निलंबित कर दिया।