BPSC ने जारी की नई डेट शीट, 14 नवंबर को जारी होगा 67वीं प्रारंभिक पुनर्परीक्षा का रिज़ल्ट

BPSC ने जारी की नई डेट शीट, 14 नवंबर को जारी होगा  67वीं प्रारंभिक पुनर्परीक्षा का रिज़ल्ट

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा और परिणाम को लेकर नया डेट शीट जारी कर दिया है। आयोग के तरफ से जारी डेटशीट के अनुसार, बीपीएससी की 67वीं मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर 2022 को जबकि बीपीएससी की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। वहीं, 30 सितंबर को आयोजित हुई 67वीं प्रारंभिक पुनर्परीक्षा का रिज़ल्ट 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसके आलावा सीडीपीओ 2022 मुख्य परीक्षा का परिणाम 9 जनवरी को जारी किया जाएगा। 


बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से इसी महीने 8 नवंबर को सीडीपीओ 2022 मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके आलावा इस डेट शीट को लेकर सबसे अधिक इंतजार  67वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी कर रहे थे। बता दें कि, इस परीक्षा का सबसे पहले आयोजन मई महीने में किया गया था। लेकिन, प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। उसके बाद 30 सितंबर को आयोग ने इसका  पुनर्परीक्षा आयोजित करवाया था। इस कारण इसका सबसे अधिक इंतजार किया जा रहा था। 


गौरतलब हो कि, इसबार कॉपियों का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही 68वीं का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। अभी कुछ विभागों से रिक्तियां नहीं आ सकी हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी इसे www.bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे। प्रीलिम्स में पास अभ्यर्थी के लिए जनवरी में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।